*रुद्रनाथ की यात्रा ट्रैक पर गया युवक चार दिन में भी वापस नहीं लौटा*

*रुद्रनाथ की यात्रा ट्रैक पर गया युवक चार दिन में भी वापस नहीं लौटा*

*रुद्रनाथ की यात्रा ट्रैक पर गया युवक चार दिन में भी वापस नहीं लौटा*
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन में जुटी।

गोपेश्वर।

रुद्रनाथ यात्रा ट्रैक पर गया युवक चार दिन बाद भी वापस नहीं लौटा । 16 अक्टूबर को सगर गांव से रुद्रनाथ के लिए चला यूपी का युवक अभी तक नहीं लौटा है। वह रास्ता भटक गया है। चमोली से थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 अक्तूबर को 19 साल का श्रेयश पुत्र भगवान दास, निवासी मोहल्ला खतेनी, लोहा मंडी, आगरा, उत्तर प्रदेश और गुमावाला, पिरान कलियर, हरिद्वार निवासी सुखपाल सिंह तुंगनाथ के दर्शन कर मंडल-गोपेश्वर मार्ग से लौट रहे थे। ग्वाड़ गांव पहुंचने पर श्रेयश ने रुद्रनाथ जाने का कार्यक्रम बनाया, जबकि सुखपाल नहीं गया। रुद्रनाथ ट्रैक के आधे रास्ते तक जाने के बाद श्रेयश रास्ता भटक गया। सुखपाल की सूचना पर गोपेश्वर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसे ढूंढने के लिए चले गई है। डीएसपी नताशा सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अ​भियान जारी है।

Post Comment

You May Have Missed