*गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने आमरण अनशन शुरू किया पहले क्रमिक अनशन पर बैठे थे*
*गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने आमरण अनशन शुरू किया
पहले क्रमिक अनशन पर बैठे थे*
गोपेश्वर।
महाविद्यालय गोपेश्वर के छात्रो ने अपनी विभिन्न मांगों को आमरण अनशन शुरू कर दिया है
एनएसयूआई समर्थित छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। छात्र तीन अक्टूबर से छात्र क्रमिक अनशन पर बैठे थे। छात्र किशन सिंह बर्त्वाल, भूपेंद्र सिंह बुटोला और सौरभ ने सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा देने के बावजूद कई छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया है। परीक्षा परिणाम देर से घोषित होने से छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में समय पर प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। आधे-अधूरे परीक्षाफल से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। विवि का कैंपस घोषित होने के बावजूद गोपेश्वर महाविद्यालय में कैंपस की कोई भी गतिविधि संचालित नहीं हो रही है। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, महासचिव नितिन नेगी, अनंतपाल, नितिन नेगी, सुधांशु, डॉली आदि मौजूद रहे। इधर, महाविद्यालय परिसर में ही अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के छात्र भी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
Post Comment