*आइटीबीपी की खुली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से*
*आइटीबीपी की खुली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से*
चमोली ।
आइटीबीपी में भर्ती होने के लिए उत्साहित युवाओं के लिए खुशखबरी है। सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आईटीबीपी के कई पदों पर खुली रैली भर्ती होने जा रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आठ अक्टूबर तक चलेगा।
बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से बीते 26 सितंबर को इसकी अधिसूचना जारी की गई, जिसके अनुसार, सीमांत जनपद उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में आईटीबीपी प्रशासनिक व्यवस्था के लिहाज से कुल 16 पदों पर खुली भर्ती रैली होनी है । जिसमें तीन महिला पद भी शामिल है। कुल पदों के सापेक्ष चार एससी पुरुष, एक पुरुष व एक महिला समेत दो ओबीसी तथा आठ पुरुष व दो महिला सहित 10 सामान्य निर्धारित पदों पर खुली भर्ती होगी। 12वीं वाहिनी आइटीबीपी मातली उत्तरकाशी के उप सेनानी निहाल सिंह भंडारी ने बताया कि 18 से 23 इच्छुक अभ्यर्थी आईटीबीपी कैंपस 8 अक्टूबर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इन्ही तिथियों में फर्स्ट आइटीबीपी वाहिनी जोशीमठ तथा 14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ में भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। तीनों जिलों में 15 अक्टूबर को लिखित परीक्षा होगी, जबकि 18 को परिणाम घोषित किया जाएगा।
Post Comment