*नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी,1 लाख रुपए से अधिक कीमत की चरस पकड़ी।*
*नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी,1 लाख रुपए से अधिक कीमत की चरस पकड़ी।*
गोपेश्वर ।
ड्रग्स पर वार के अपने अभियान के तहत चमोली पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है । पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने इसकी जानकारी स्वयं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी
एस पी रेखा यादव ने बताया मंगलवार को देवाल में इछोली गदेरे के समीप जयवीर राम पुत्र प्रेम राम ग्राम बलान पटवारी वृत जैन बिष्ट तहसील थराली उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम अवैध चरस जिसकी कीमत लगभग ₹ 1,00000 है बरामद की गयी।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया पकड़ी गई चरस बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*** चरस की बड़ी मात्रा में बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी पर इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु टीम को 1500 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
“बोलीं पुलिस अधीक्षक “!
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा चमोली में अवैध नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा,नशे का काला कारोबार कर युवाओं को बर्बाद करने वालों के खिलाफ हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं।
चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थराली के थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत , चौकी प्रभारी उ0नि0 विनोद रावत चौकी देवाल . हे0कां0 दिगंबर रावत , कां0 राजेश, कां0 कृष्णा भंडारीकां0 राजेंद्र रावत एसओजी,
होमगार्ड राकेश शामिल रहे
Post Comment