*चमोली जिले सहित अनेक स्थानों पर आया भूकंप का तेज झटका*
*चमोली जिले सहित अनेक स्थानों पर आया भूकंप का तेज झटका*
गोपेश्वर।
चमोली जिले सहित प्रदेश के अनेक , स्थानों पर मंगलवार दोपहर बाद 2.52 पर भूकंप का तेज झटका आने से लोग घरों से बाहर आये। गनीमत रही कि इस भूकंप से कोई जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ। और यह भी सुखद रहा कि भूकंप रात में नहीं आया ।
चमोली जिले में भूकंप का तेज झटका आने से घरों के दरवाजे हिल गये । खिड़कियां भी हिली ।
भूकंप की तीव्रता चमोली जिले में 4.6 के लगभग रही। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र नेपाल बताया जा रहा है । और इसकी गहराई 10 किमी रही ।
चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर या सूचना नहीं मिली
Post Comment