*चमोली जिले सहित अनेक स्थानों पर आया भूकंप का तेज झटका*

*चमोली जिले सहित अनेक स्थानों पर आया भूकंप का तेज झटका*

*चमोली जिले सहित अनेक स्थानों पर आया भूकंप का तेज झटका*

गोपेश्वर।
चमोली जिले सहित प्रदेश के अनेक , स्थानों पर मंगलवार दोपहर बाद 2.52 पर भूकंप का तेज झटका आने से लोग घरों से बाहर आये। गनीमत रही कि इस भूकंप से कोई जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ। और यह भी सुखद रहा कि भूकंप रात में नहीं आया ।
चमोली जिले में भूकंप का तेज झटका आने से घरों के दरवाजे हिल गये । खिड़कियां भी हिली ।
भूकंप की तीव्रता चमोली जिले में 4.6 के लगभग रही। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र नेपाल बताया जा रहा है । और इसकी गहराई 10 किमी रही ।
चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर या सूचना नहीं मिली

Post Comment

You May Have Missed