*ड्राई-डे पर अवैध रूप से शराब बेचने पर एक गिरफ्तार*

*ड्राई-डे पर अवैध रूप से शराब बेचने पर एक गिरफ्तार*

*ड्राई-डे पर अवैध रूप से शराब बेचने पर एक गिरफ्तार*

 

गोपेश्वर।

गांधी जयंती पर ड्राई डे रहता है । पर इस तिथि पर भी शराब बेचने वाले कहां पीछे रहते। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बंदी की तिथि पर एक ब्यक्ति को अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नारायणबगड़ क्षेत्र में शराब की दुकान के पीछे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है ।सूचना पर चौकी प्रभारी नारायणबगड़ द्वारा उक्त स्थान पर छापेमारी कर तलाशी ली गयी तो अनंगपाल उर्फ अन्नू निवासी रैंस के कब्जे से 56 पव्वे अवैध शराब बरामद की गयी। पुलिस ने शराब की बरामदगी के आधार पर पकड़े गए ब्यक्ति के विरूद्ध आबकारी अधिनियम धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया की पूछताछ के दौरान शराब सहित पकड़े गये ब्यक्ति ने बताया गया की वह नारायणबगड़ शराब की दुकान में सेल्समैन का कार्य करता है।अभियुक्त पूर्व भी कई शराब बरामद के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

Post Comment

You May Have Missed