*रुड़की के गंगनहर में पांच शव मिलने से मचा हड़कंप*

*रुड़की के गंगनहर में पांच शव मिलने से मचा हड़कंप*

*रुड़की के गंगनहर में पांच शव मिलने से मचा हड़कंप*

मंगलौर ( रुड़की)।

गंगनहर की आसफ नगर झाल से दो दिन के भीतर पांच शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। महिला समेत दो शवों की शिनाख्त हो पाई है। शवों का रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मंगलौर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि रविवार को एक साथ तीन शव बरामद किए गए। जबकि दो शव शनिवार को मिले थे। ग्रामीणों की सूचना पर गंगनहर की आसफ नगर झाल में पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने का काम शुरू किया।

उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर झाल से पांच शव बरामद हुए हैं। इनमें विमला पत्नी ईश्वर सिंह निवासी इंदिरा विहार रुड़की और तकी अहमद पुत्र चांद अहमद निवासी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में दो शवों की शिनाख्त हो गई है । विमला देवी 27 सितंबर से लापता चल थीं।

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में महिला की गुमशुदगी दर्ज थी। 19 वर्षीय तकी अहमद 28 सितंबर को अपने अन्य साथियों के साथ पिरान कलियर आया था, जो साथियों के साथ गंग नहर में नहाने के दौरान वह बह गया था। पुलिस बाकी तीन शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है ।

Post Comment

You May Have Missed