*स्मैक तस्करी में पुलिस का जवान और छात्र गिरफ्तार*

*स्मैक तस्करी में पुलिस का जवान और छात्र गिरफ्तार*

*स्मैक तस्करी में पुलिस का जवान और छात्र गिरफ्तार*

हल्द्वानी / काशीपुर।

नैनीताल और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने दो किलोग्राम से अधिक स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी।

चौंकाने वाली बात यह रही कि लालकुआं में 1075.1 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे गए तीन आरोपियों में एक यूपी पुलिस का कांस्टेबल, जबकि एक बीडीएस और एक एमसीए छात्र शामिल हैं। वहीं, काशीपुर में एक बिजली मैकेनिक को 1.024 किलोग्राम स्मैक के साथगिरफ्तार किया है। हल्द्वानी में पकड़े गए मोरपाल निवासी ग्राम दुनका बरेली, अर्जुन पाण्डे निवासी आजादनगर बरेली और रविन्द्र सिंह निवासी सिलाना बागपत है। रविंद्र यूपी पुलिस में कांस्टेबल है, जबकि मोरपाल बीडीएस और अर्जुन एमसीए का छात्र है। काशीपुर पुलिस ने थाना साबिक निवासी सुल्तान खां को दबोचा। उसके पास से 1.024 किलोग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी बिजली का मैकेनिक है।

Post Comment

You May Have Missed