*गोपेश्वर में इलेवन स्टार ने जीएफसी को हराकर जीता फाइनल*
*गोपेश्वर में इलेवन स्टार ने जीएफसी को हराकर जीता फाइनल*
गोपेश्वर।
जिला फुटबॉल संघ चमोली द्वारा रविवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के अंडर-14 ग्रुप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रेड इलेवन ने ब्लैक पैंथर को 3-0 से शिकस्त दी। खिलाड़ी अरहम, दिव्यांशु और आकाश ने एक-एक गोल किए। वही अंडर-17 वर्ग के फाइनल मुकाबले में जीएफसी और इलेवन स्टार्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इलेवन स्टार्स ने 4-0 से जीत दर्ज की। इलेवन स्टार्स की तरह से चारों गोल धुर्व (हन्नी) ने किए।
मुख्य अतिथि/सीओ पुलिस प्रमोद शाह, अपर उप निरीक्षक जखमोला, उप निरीक्षक शुमित बिष्ट, हेड कांस्टेबल पूनम, सुनील भर्ती, कांस्टेबल विजया लक्ष्मी, व्यैक्तिक सहायक शाहबाज़ अहमद, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी फिरोज खान. तथा मैच रेफरी तनवीर अहमद, प्रियांशु, कविता, पूनम, विनीता, आर्या, अनस अहमद ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
Post Comment