*टंगणी पागलनाला के समीप वाहन पर गिरा पत्थर, सभी सुरक्षित*
*टंगणी पागलनाला के समीप वाहन पर गिरा पत्थर, सभी सुरक्षित*
चमोली।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगणी पागलनाला के समीप एक बोलेरो वाहन के ऊपर पत्थर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। भारी बारिश के चलते राजमार्ग जगह जगह अवरूद्व हुआ हैं जिसे खोलने का कार्य संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है।
Post Comment