*24 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन*
*24 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किये बद्रीनाथ केदारनाथ के दर्शन*
गोपेश्वर।
बद्रीनाथ केदारनाथ की यात्रा जारी है । हालांकि जुलाई अगस्त और सितंबर माह के पहले सप्ताह तक यात्रा कुछ कम रही । पर बताया जा रहा है कि अक्टूबर से फिर यात्रा में तेजी आयेगी।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाक्टर हरीश गौड़ ने बताया बद्रीनाथ केदारनाथ में अभी तक 24 लाख 60 हजार से अधिक यात्रियों ने भगवान के दर्शन कर लिए हैं
बताया बद्रीनाथ में 12 लाख 12 हजार 383 तथा केदारनाथ में 12 लाख 40 हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन किये हैं। हेमकुंड साहिब यात्रा में अभी तक दो लाख से अधिक यात्री पहुंचे
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने से पूर्व और अधिक यात्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर आयेंगे ।
Post Comment