*आपदा प्रभावित सिमलसैण के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन*

*आपदा प्रभावित सिमलसैण के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन*

*आपदा प्रभावित सिमलसैण के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन*

थराली।
नगर पंचायत थराली के सिमलसैंण गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को पत्र भेज कर पिंडर नदी के कटाव से सिमलसैण गांव को खतरा उत्पन्न हो गया जिसके चलते ग्रामीणों ने पिंडर नदी के तट पर सुरक्षा दिवाल लगाने की मांग की है वही सिमलसैंण के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड थराली के ई ई राजकुमार को भी खण्ड कार्यालय थराली में पत्र सोप. कर कार्यवाही की मांग की है ।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते 13 अगस्त तथा 17 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा के कारण यहां रह रहे 65 से अधिक परिवारों की आबादी वाला सिमलसैंण गांव पूरी तरह से खतरे की जद में आ गया है, जिस कारण ग्रामीण खोप के साये मे जीने को मजबूर है।पुरे गांव सहित बुसेड़ी पुल के समीप आवासीय मकानों और दुकानो को भी खतरा बना हुआ है,स्थानीय नवीन चंदोला ने बताया यदि भविष्य में इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा आती है तो भूस्खलन के कारण कोई बड़ी अनहोनी सिमलसैंण गांव में हो सकती है,

इसलिए ग्रामीणों ने मांग की हैं जल्द से जल्द देवीय आपदा मद के तहत थराली बैंड तिराहे से बुसेड़ी पुल के आगे तक प्लम्ब तथा सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाए।
साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बी ऑर ओ द्वारा सड़़क चौड़ीकरण के दौरान सुरक्षा दीवाल न बनाने के कारण ग्रामीणों की कृषि भूमि लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है। इसलिए कृषि भूमि की सुरक्षा हेतु भी बी आर ओ द्वारा सुरक्षा दीवाल का निर्माण किया जाए, और जिन लोगों के खेत सड़क चौड़ीकरण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गए उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।
ज्ञापन मे विशम्बर दत्त,केदार दत्त,हरमा देवी, बीना देवी,कैलाश,कुलदीप, राधा देवी,मनोज, रीना देवी, बबीता देवी,अंकित चन्दोला,गोविन्दी देवी,अनिल चन्दोला,गंगा देवी, आदि के हस्ताक्षर है ।

Post Comment

You May Have Missed