*यात्रियों के लिए रूद्रनाथ में लगाया भंडारा*
*यात्रियों के लिए रूद्रनाथ में लगाया भंडारा*
गोपेश्वर
इन दिनों रूद्रनाथ धाम में यात्रियों की भीड़ है । यात्री तीर्थाटन के साथ ट्रैकिंग पर्यटन का भी लुफ्त उठा रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने तीन दिन तक रूद्रनाथ में भंडारा आयोजित किया है।
चतुर्थ केदार श्री रूद्रनाथ धाम में रक्षाबंधन के पर्व पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हुअा है। इन तीन दिनों में 250 से अधिक यात्री रूद्रनाथ धाम पहुंचे हैं। रूद्रनाथ धाम के लिए सगर गांव से 19 किमी पैदल चलकर यात्रा करनी पड़ती है। यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ रूद्रा भंडारा ग्रुप द्वारा रूद्रनाथ धाम में तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद पाकर यात्री भी खुश दिखे। इस अवसर पर सतेंद्र रावत,रजनीश बजवाल,दीपक सिंह,राम सिंह राणा,रविंद्र, मनीष रावत,विकास सिंह,अरविंद सिंह, कुलदीप सिंह, पंकज सिंह, सहित कई नागरिक शामिल थे।
Post Comment