*मैठाणा के समीप ट्रक वाहन दुर्घटना ग्रस्त, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान, घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय*

*मैठाणा के समीप ट्रक वाहन दुर्घटना ग्रस्त, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान, घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय*

*मैठाणा के समीप ट्रक वाहन दुर्घटना ग्रस्त, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान, घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय*

गोपेश्वर।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात 02:00 बजे जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा कोतवाली चमोली को सूचना दी गयी कि एक ट्रक वाहन संख्या UK-14-CA-1834 जो मैठाणा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। सूचना पर तत्काल कोतवाली चमोली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर वाहन में सवार दीपक सिंह बिष्ट पुत्र भगत सिंह बिष्ट निवासी जोशीमठ उम्र 30 वर्ष (चालक), अनिल पुत्र खेमराज निवासी कालूधाम हल्द्वानी उम्र 34 वर्ष का रेस्क्यू कर सड़क पर लाकर 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। वर्तमान में दोनों घायलो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भिजवाया गया। जहां वर्तमान में दोनो घायलो की स्थिति सामान्य बतायी गयी है। घायलों के परिजनों को सूचित किया गया है।

Post Comment

You May Have Missed