*नंदा नगर के सुतोल गांव से दुखद खबर, पिता, पुत्र के डूबने से हुई मौत*

*नंदा नगर के सुतोल गांव से दुखद खबर, पिता, पुत्र के डूबने से हुई मौत*

*नंदा नगर के सुतोल गांव से दुखद खबर, पिता, पुत्र के डूबने से हुई मौत*

नन्दानगर :

जनपद चमोली के नंदा नगर (घाट )विकासखंड की दूरस्थ क्षेत्र सुतोल गांव में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है।
जहां पर पिता पुत्र की डूबने से पिता पुत्र की मौत हो गयी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दर्शन सिंह ने बताया कि सुतोल गांव में नंदन सिंह पुत्र गंगा सिंह 47 वर्ष और उनका पुत्र अनिल 22 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए बनाएगी चाल खाल के तालाब में पैर फिसलने से अनिल तालाब में गिर गया इस दौरान अनिल के पिता नंदन सिंह उसे बचाने के लिए तालाब में गए और उनकी भी डूबने से मौत हो गई है पिता पुत्र की एक ही जगह पर दर्दनाक मौत होने से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छाया हुआ है राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और सब को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है

Post Comment

You May Have Missed