आपदा से ध्वस्त पैदल पुलिया बनेंगी, शुरू होगा आवागमन
आपदा से ध्वस्त पैदल पुलिया बनेंगी, शुरू होगा आवागमन
गोपेश्वर।
जनपद में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई गांवों के संपर्क मार्ग एवं पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे गांवों में आवागमन प्रभावित हुआ है। गांवों क्षेत्रों में त्वरित रूप से आवाजाही को सुचारू करने के लिए जिला पंचायत के माध्यम से लकड़ी के अस्थाई पुल-पुलिया बनाए जा रहे है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि गाड गदेरों पर निर्मित 13 पैदल पुलिया बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में प्रभावित हुआ है। जिला पंचायत के माध्यम से रानक गदेरा कनोल, सैंजी लगा मैकोट, घट गदेरा वाण, पेरी तोक वाण और कांेजपोथनी में अस्थाई लकडी की पुलिया बनाकर आवागमन सुचारू किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी पैदल पुलिया निर्माण हेतु कार्रवाई की जा रही है।
Post Comment