गाड़ी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया अस्थायी पुल का निर्माण

गाड़ी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया अस्थायी पुल का निर्माण

गाड़ी गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया अस्थायी पुल का निर्माण

गोपेश्वर।

चमोली जिले में बीती 13 व 14 अगस्त को भारी बारिश से गाड़ी गांव के समीप भोतली घट गदेरे पर बने आरसीसी पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर बरसात के समय तो समस्या और भी विक्राल रूप धारण कर लेती थी, लेकिन अब ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को आइना दिखाते हुए खुद ही अस्थायी पुल का निर्माण किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र गडियां ने बताया कि 10 दिन से अधिक समय बीत जाने पर भी शासन प्रशासन के द्वारा भोतली घट गदेरा पर पैदल पुलिया के लिए कोई भी सकारात्मक कार्रवाही नहीं की गई. जिससे गाड़ी गांव के धार, ग्वाड, नेवा व आगरा तोक के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
गुरुवार को ग्रामीणों ने अपने संसाधनों व श्रमदान कर लकड़ी की बलियां डालकर अस्थायी पुलिया व पैदल रास्ते का निर्माण किया। ताकि इन तोको के लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को आवागमन में सुविधा हो सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां पर आरसीसी पुलिया का निर्माण किये जाने की मांग की है। इस मौके पर नेत्र सिंह, नन्दन सिंह, विक्रम सिंह, हरेद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, ताजवर सिंह, अब्बल सिंह, अनसूया, प्रकाश सिंह व ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।

Post Comment

You May Have Missed