*पुलिस साईबर सेल ने साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों के खातो में लौटायी 7 लाख से अधिक रुपये की धनराशि*
*पुलिस साईबर सेल ने साईबर ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों के खातो में लौटायी 7 लाख से अधिक रुपये की धनराशि*
गोपेश्वर ।
पुलिस साईबर सेल ने विभिन्न प्रकरणों में साइबर ठगी के शिकार हुए लोगों के खातों में 7 लाख रुपए से अधिक की धनराशि लौटाई है ।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने साइबर अपराध के मामलों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल चमोली को ऐसे सभी मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनसे ठगी गयी राशि को तत्काल वापस कराने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेल ने कार्रवाई शुरू की।
मामला 1
शिकायतकर्ता हरेन्द्र सिंह रावत निवासी जोशीमठ ने कोतवाली जोशीमठ को सूचना दी गयी कि उनके द्वारा गूगल पर बैंक कस्टमर केयर नम्बर सर्च किया गया, तथा अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें ऐनिडैस्क एप्प डाउनलोड करने हेतु कहा गया । एप्प डाउनलोड करने के पश्चात अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ 8,00000/- रू0 की साइबर ठगी की गयी इस शिकायत पर कोतवाली जोशीमठ एवं साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कम्पनी से पत्राचार कर तकनीकी सहायता से उक्त व्यक्ति के खाते में 7,00000/- रू0 की धनराशि वापस कराई गयी
मामला 2
. नीलम नेगी निवासी गोपेश्वर द्वारा साइबर सैल चमोली को जानकारी दी गयी कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा खुद को Meesho Customer Care से बताकर रस्ट डैस्क एप्प डाउनलोड करने को कहा गया । जिससे उनके खाते से रु0 7000 की धनराशि कट गयी। जिसपर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित से पत्राचार कर वादिनी के खाते में रु0 4998 की धनराशि लौटायी गयी ।
मामला 3
.चन्द्रकला बड़वाल जिनके साथ ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान रु0 13497 की धोखाधड़ी हो गयी थी। जिन्हे साइबर सेल द्वारा संपूर्ण धनराशि उनके खाते में लौटायी गयी।
मामला 4
सतीश चन्द्र निवासी गोपेश्वर द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर उनके साथ 57511 रुपये की धोखधड़ी की गयी जिस पर साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए 32511 रु0 की धनराशि उक्त को लौटायी गयी।-
मामला 5
जुलाई माह में सुशीला देवी द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात कॉल द्वारा उनका परिचित बनकर उनके साथ 22048 की धोखाधड़ी की गयी। साइबर सेल द्वारा संबंधित से पत्राचार करते हुए पूरी धनराशि उनके खातों में लौटायी गयी।
Post Comment