मैठाणा और पुरसाड़ी के बीच 50 मीटर धंसा बदरीनाथ हाईवे, आवाजाही हो सकती है अवरुद्ध

मैठाणा और पुरसाड़ी के बीच 50 मीटर धंसा बदरीनाथ हाईवे, आवाजाही हो सकती है अवरुद्ध

मैठाणा और पुरसाड़ी के बीच 50 मीटर धंसा बदरीनाथ हाईवे, आवाजाही हो सकती है अवरुद्ध

गोपेश्वर।

बदरीनाथ हाईवे मैठाणा और पुरसाड़ी के बीच 100 मीटर हिस्से में धंस रहा है। हालांकि यहां पर यातायात सुचारु है जिससे यहां हादसे का खतरा बना है। बृहस्पतिवार को बिना बारिश के ही बदरीनाथ हाईवे मैठाणा और पुरसाड़ी के पास धंस रहा है। जिससे हाईवे पर दरारें पड़ गई हैं। यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने पुलिस टीम के साथ हाईवे के धंसे हिस्से पर रिफ्लेक्टर टेप लगा दिए हैं जिससे वाहन चालक यहां पर सतर्क होकर चलें। वहीं शुक्रवार को 50 मीटर हिसा पूरी तरह से धस चुका है। जिसे बद्रीनाथ हेमकुंड की यात्रा प्रवाहित हो सकती है।

Post Comment

You May Have Missed