*बद्रीनाथ विधान क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने किया आपदा प्रभावित गांवों व क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों से मिलकर जाना हाल*
*बद्रीनाथ विधान क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने किया आपदा प्रभावित गांवों व क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों से मिलकर जाना हाल*
गोपेश्वर।
बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने नैणी,काणा,मवाल्ठा,थली,खण्डरा,कौंज-पोथनी व बेलधार आपदा प्रभावित क्षेत्र में गांवों का भ्रमण करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। और प्रभावितों से मिलकर उनका दुख दर्द जाना । शुक्रवार को विधायक भंडारी ने आपदा प्रभावित गांवों में परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी।
विधायक राजेन्द्र भंडारी ने प्रभावितों को हर संभव शाशन और प्रशाशन से वार्ता कर मदद का भरोसा दिलाया । उन्होंने मौके पर संबधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता करते हुए शीघ्र आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क, संपर्क मार्ग, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को शीर्ष प्राथमिकता पर सुचारू करने को कहा गया।मौके पर संबधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर पर्याप्त संख्या में मजदूर और मशीनें लगाते हुए संपर्क मार्गो और प्रत्येक प्रभावित परिवारों को शीघ्र राशन किट देने व पशुओं को चारा छोटे बच्चों को दूध इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा । विधायक भंडारी ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों की भोजन की उचित व्यवस्था कर प्रभावित लोगों का समय समय पर चिकित्सा सुविधा भी पहुॅचाऐ जाने को लेकर वार्ता की ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार , हरेन्द्र राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंन्द्र नेगी,पुष्कर झिंक्वाण,विक्रम रावत,बलवन्त सिंह,जगदीश,जसपाल लाल,सुशीला देवी,विनोद भण्डारी,बलवन्त बिष्ट,दीपक,दिलवर भण्डारी प्रधान कुंजों मैकोट,दर्शन भण्डारी,हरीश झिंक्वाण,भरत सिंह कुंवर,बाल सिंह प्रेम सिंह,फतेह सिंह,शिशुपाल,दिनेश झिंक्वाण व महेंन्द्र झिंक्वाण मौजूद रहे।
Post Comment