*यहां डंडी कंडी करती है एंबुलेंस का काम, घायल महिला को 7 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल*

*यहां डंडी कंडी करती है एंबुलेंस का काम, घायल महिला को 7 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल*

*यहां डंडी कंडी करती है एंबुलेंस का काम, घायल महिला को 7 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल*

गोपेश्वर।
सीमांत जनपद चमोली के ग्रामीणों को सड़क और स्वास्थ्य सुविधा के लिए आज भी जूझना पड़ रहा है। ऐसा एक वाक्य आज फिर निजमूला घाटी से देखने को मिला हैं। बीते पांच दिनों से बिरही निजमुला मोटर मार्ग के जगह जगह मलवा आने से बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को 10 से 15 किमी पैदल दूरी तय कर बिरही पहुचना पड़ रहा है। गाड़ी गांव की रजनी देवी के पैर में चोट लगने व जेठूली देवी की तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों द्वारा चियर के सहारे 7 किमी पैदल दूरी तय कर बिरही व वहाँ से ज़िला चिकित्सालय लाया गया। इस मौके पर ग्रामीण प्रदीप सिंह, संदीप सिंह व भजन सिंह ने लोक निर्माण विभाग से जल्द बन्द पड़े मोटर मार्ग को खोलने की मांग की है।

Previous post

*बागेश्वर उपचुनाव में धामी, भट्ट व दुष्यंत समेत भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की*

Next post

*लोहजंग – वाण सडक बुराकोट में बदहाल सड़कें, बता रही विकास की तस्वीर, आफत की बारिश से मुशीबत में पहाड़*

Post Comment

You May Have Missed