*बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 46 लिंक मोटर मार्ग अवरुद्ध, अपराह्न दो बजे तक खुलने की है संभावनाएं*
*बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 46 लिंक मोटर मार्ग अवरुद्ध, अपराह्न दो बजे तक खुलने की है संभावनाएं*
गोपेश्वर
तहसील जोशीमठ, चमोली व थराली में रविवार की रात्रि को हुई भारी वर्षा, अतिवृष्टि के कारण चमोली, जोशीमठ राष्ट्रीय राजमार्ग गडोरा,टंगणी,गुलाब कोटी व बलदोडा में बीते चार दिनों से अवरुद्ध हुआ है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सड़क मार्गों को सुचारू किये जाने के लिए लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एनएचआईडीसीएल व बीआरओ के द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। श्री बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी वर्षा, अतिवृष्टि के कारण कुल 10 स्थानों पर अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया था वर्तमान में कुल 02 स्थान टंगणी व भनेरपानी मे मार्ग अवरुद्ध है राष्ट्रीय राजमार्ग को अपराहन 2.00 बजे तक यातायात के लिए सुचारू कर दिया जायेगा।
Post Comment