*ब्रेकिंग:-जोशीमठ हेलग में एक मकान में गिरा मलवा*

*ब्रेकिंग:-जोशीमठ हेलग में एक मकान में गिरा मलवा*

*ब्रेकिंग:-जोशीमठ हेलग में एक मकान में गिरा मलवा*

जोशीमठ।
तहसील जोशीमठ के हलंग में एक मकान गिरने की सूचना मिली है जिसमें कुछ लोग दबने की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को मिली हैं। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार किसी आज्ञात व्यक्ति के 112 द्वारा सूचना दी गई है कि थाना जोशीमठ के हेलंग में एक बिल्डिंग टूट गई है तथा जिसमें 3से 4 लोग दब गए हैं उक्त सूचना थाना जोशीमठ आपदा कंट्रोल गोपेश्वर क्षेत्राधिकारी चमोली तथा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। मौके के लिए थाने का फोर्स रवाना हो गया है शेष जानकारी प्राप्त होने पर अवगत करा दी जाएगी।

Previous post

*बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध होने से सीएससी जोशीमठ से एयर एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजें दो मरीज*

Next post

*हेलंग के समीप मकान टूटने से 7 मजदूर दबे, 3 को भेजा अस्पताल, एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी*

Post Comment

You May Have Missed