*आफत की बारिश में उफान पर गदेरा, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान*

*आफत की बारिश में उफान पर गदेरा, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान*

*आफत की बारिश में उफान पर गदेरा , पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान*गोपेश्वर।जनपद चमोली में विगत 02 दिनों से हो रही लगातार रुक रुक कर बारिश के कारण रविवार रात्रि में नैणी गाँव के समीप बादल फटने के कारण, गॉव के बीच बरसाती नाला बन गया।जिससे ग्रामीणों का संपर्क कट गया। वहां स्थित आवासीय भवनों को खतरा भी उत्पन्न हुआ जिससे स्थानीय आमजनमानस में भय का माहौल बना।

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी व सूचना प्राप्त होते ही सोमवार को प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम 7-8 किमी0 पैदल चल घटनास्थल पर पहुँची। रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रस्सियों की सहायता से बरसाती नाले के आर-पार फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया। ग्रामीणो द्वारा पुलिस द्वारा की गयी इस सहायता के लिए चमोली पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया।

Previous post

*चमोली जनपद में 20 घंटे से बरसती रही आफत की बारिश,* *बिरही प्लांट में 2 कर्मियों की फसे होने की सूचना, रेस्क्यू कार्य जारी*

Next post

*शहीद पार्क में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ*

Post Comment

You May Have Missed