*आफत की बारिश में उफान पर गदेरा, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान*
*आफत की बारिश में उफान पर गदेरा , पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान*गोपेश्वर।जनपद चमोली में विगत 02 दिनों से हो रही लगातार रुक रुक कर बारिश के कारण रविवार रात्रि में नैणी गाँव के समीप बादल फटने के कारण, गॉव के बीच बरसाती नाला बन गया।जिससे ग्रामीणों का संपर्क कट गया। वहां स्थित आवासीय भवनों को खतरा भी उत्पन्न हुआ जिससे स्थानीय आमजनमानस में भय का माहौल बना।
Post Comment