*मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों को ईरानी गांव में किया सम्मानित*
*मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों को ईरानी गांव में किया सम्मानित*
गोपेश्वर।
चमोली जनपद के दूरस्थ ग्राम पंचायत ईरानी में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम प्रधान मोहन नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश मे चल रहे कार्यक्रम में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, महिला समूह, आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, राजकीय इन्टरकोलेज, ग्राम समिति मैती संगठन के द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
जिसमे शिला फलकम की स्थापना की गई, उसके बाद पंचप्रण सपथ व सेल्पी ली गई। तत्पश्चात बसुधा बंधन, जिसमे एक अमृत वाटिका स्थापित की गई एवम 75 बृक्ष लगाए गए, साथ ही बीरों का बंधन कार्यक्रम में पूर्व में, भारतीय सेना में कार्यरत उन सैनिकों एवम उनके परिजनों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध द्वितीय विश्वयुद्ध, 1962, 1965,1971,एवम 1999 युद्धों में अपना लोहा मनवाया, इनमें से बहुत लोग घायल हुए, साथ ही बिभिन्न सैन्य सम्मानों से उनको नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर ध्वजारोहण किया, एवम पवित्र स्थल की मिट्टी को एक कलश में रखकर लोगों ने पूजा कर देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना की, यह कलश बिकाशखण्डों के माध्यम से दिल्ली में बनने वाली अमृतवाटिका में ले जाई जाएगी। कार्यक्रम में राजकीय इन्टरकोलेज ईरानी पाना के छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे प्रमुख रूप से देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
इस मौके पर आंगनबाड़ी की कार्यकर्ति जमुना देवी, विमला देवी, प्राथमिक विधालय की प्रधानचार्य रेनु नेगी, राजकीय इन्टरकोलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य, सुनील, बिक्रम नेगी व धीरज नेगी आदि मौजूद थे।
Post Comment