*”मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के पुलिस के जवानों को दिलाई गई पंचप्रण शपथ*
*”मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के तहत पुलिस के जवानों को दिलाई गई पंचप्रण शपथ*
गोपेश्वर।
आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को “पंचप्रण” की शपथ दिलाई गई।
जनपद के सभी चौकी, थाने के अधिकारी/कर्मचारियों को शहीदों का अभिनंदन करते हुए अपनी सेल्फी merimaatimeradesh.gov.in वेबसाइट पर अपलोड करने हेतु अवगत कराया गया। जनपद के समस्त कोतवाली,थाना प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ पंचप्रण शपथ ली गई व सेल्फीज वेबसाइट पर अपलोड करने की हिदायत दी।
चमोली पुलिस द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किए जाने, व हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने हेतु समस्त कोतवाली/थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस को जागरूक किया गया।
Post Comment