*घात लागए भालू के हमले में निजमूला गांव के रमेश का हाथ हुआ फैक्चर*

*घात लागए भालू के हमले में निजमूला गांव के रमेश का हाथ हुआ फैक्चर*

*घात लागए भालू के हमले में निजमूला गांव के रमेश का हाथ हुआ फैक्चर*

गोपेश्वर:

निजमूला घाटी में भालू के हमले थम नहीं रहे हैं। शनिवार को खेतों में छिपे भालू ने एक युवक पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। युवक का बांयां हाथ फैक्चर हो गया है और कमर में भी गंभीर चोटें आई है। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के डॉक्टर ने सोमवार को हाथ का ऑपरेशन करने के लिए कहा है। शनिवार को सुबह नाश्ता करने के बाद निजमूला गांव का रमेश लाल पुत्र शेरी लाल, उम्र 30 वर्ष अपनी भेंस के साथ जंगल की ओर जा रहा था। उसके साथ गांव का यशवंत कुमार भी था। गांव के खेतों में पहले से मौजूद भालू ने रमेश पर अचानक हमला कर लिया। वह रास्ते से खेतों में जा गिरा। रास्ते में कुछ दूरी पर खड़े गांव के यशवंत कुमार ने हो-हल्ला शुरू किया।

उसने हाथ में रखी धमाली से भालू पर वार किया, जिस पर भालू जंगल की ओर भाग गया। दोनों युवकों के चिल्लाने पर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे रमेश को वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। उसके कमर में भालू के नाखूनों के गहरे जख्म पड़े हैं और बायां हाथ फैक्चर हो गया है। चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार को उसके हाथ का ऑपरेशन होगा।

Post Comment

You May Have Missed