दीवार तोड़कर की चोरी, माल समेत चार गिरफ्तार

दीवार तोड़कर की चोरी, माल समेत चार गिरफ्तार

हरिद्वार। गोदाम की दीवार तोड़कर चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को झबरेड़ा निवासी योगेश कुमार ने अपने गोदाम की दीवार तोड़कर अज्ञात लोगों द्वारा डिस्पोजल थाली तथा पेपर रोल चोरी करने के संबंध मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम शिव कुमार पुत्र रणवीर, सोनू पुत्र भोपाल निवासीगण ग्राम भक्तों वाली झबरेड़ा, ईशान पुत्र गुलशेर निवासी कस्बा झबरेड़ा व अमन पुत्र केहर सिंह निवासी रविदास कॉलोनी कस्बा झबरेड़ा बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। 

Previous post

बनाये जा रहे पार्क क्षेत्र के लोगों विशेषकर बुजुर्गों,महिलाओं व बच्चों के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे: रानीपुर विधायक आदेश चौहान

Next post

*बिछड़े श्रद्धालु को बद्रीनाथ में पुलिस ने मिलाया परिजनों से सकुशल*

Post Comment

You May Have Missed