आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी बुजुर्ग महिला
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर बेनाकुली में रविवार की रात्रि को आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला झुलस गई साथ ही आवासीय भवन को भी खासा नुकसान पहुंचा है।
रविवार की रात्रि को वर्षा के चलते बदरीनाथ हाइवे पर स्थित बेनाकुली के पास आकाशीय बिजली गिरने से 89 वर्षीय पुन्नी देवी बुरी तरह से झुलस गई साथ ही उनके आवासीय भवन को भी खासा नुकसान पहुंचा है। सोमवार की सुबह जब शिक्षक धन सिंह घरिया ने बेनाकुली में रह रही अपनी माता को फोन किया तो कई बार फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं हुआ जिस पर शिक्षक धन सिंह घरिया ने पडोस वालों से संपर्क कर पूछने को कहा गया, जिस पर पड़ोस के लोगों ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग महिला बेसुध जमीन पर पड़ी वह बुरी तरह से झुलसी हुई थी। जिस पर स्थानीय नागरिकों ने बुजुर्ग महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ उपचार के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। बताया कि बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी।
Post Comment