सफाईकर्मियों संग सुरक्षाकर्मी ने की धक्का-मुक्की, नगर निगम में बरपा हंगामा, भड़के कर्मचारी

सफाईकर्मियों संग सुरक्षाकर्मी ने की धक्का-मुक्की, नगर निगम में बरपा हंगामा, भड़के कर्मचारी

हरिद्वार। लंबित पड़े वेतन के भुगतान को लेकर मंगलवार को हरिद्वार नगर निगम में बवाल हो गया। नगर आयुक्त से वार्ता करने पहुंचे सफाई कर्मियों व पार्षद प्रतिनिधि के साथ सुरक्षाकर्मी ने धक्का-मुक्की कर दी। जिससे सफाईकर्मी भड़क गए। गुस्साए सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त का घेराव करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल बिगड़ता देख नगर आयुक्त कार्यालय को छोड़कर भाग खड़े हुए।

बताया जा रहा है है कि नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को काम पर वापस न लेने की धमकी तक दे डाली। जब इस बात को लेकर पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवाडिया व अन्य सफाईकर्मियों ने नगर आयुक्त से बात की तो आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की कर दी। इसके बाद नगर आयुक्त अपने वाहन में बैठे और खिसक लिए।

Post Comment

You May Have Missed