नारायणबगड़ के गढ़कोट इंटर कालेज में आयोजित हुआ बहुद्देशीय शिविर, सीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं
नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड की दुरस्त राजकीय इंटर कालेज गढ़कोट में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में 129 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से अधिकतम का मौके पर निस्तारण किया गया सबसे अधिक शिकायतें पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित रही।
शिविर में बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने अधिकारियों से कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर नहीं हुआ है उनका अविलंब निराकरण किया जाए तथा संबंधित को भी इसकी जानकारी से अवगत कराया जाए। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे इन शिविरों के माध्यम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये। शिविर में जिला पंचायत सदस्य भारती रावत ने मींग गधेरा खैनोली समेत अन्य मोटर मार्गो पर अभी तक काश्तकारों को मुआवजा नहीं मिलने से नाराजगी व्यक्त की, समाजसेवी संदीप कुमार पटवाल ने नारायणबगड़ से कड़ाकोट क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले परखाल पुल, किमोली से गैरसैंण मोटर मार्ग को जोड़ने एवं नारायणबगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर वर्ष भूस्खलन से हो रहे नुकसान का स्थाई ट्रीटमेंट करने का मुद्दा उठाया। ग्राम प्रधान चोपता पृथ्वी सिंह नेगी ने बताया कि विगत दिनों की अतिवृष्टि के कारण प्राथमिक विधालय चोपता के रास्ते टूट गए हैं जिस कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में परेशानी हो रही है। ग्राम प्रधान मैदुनी फते सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण काश्तकारों को फसलों एवं जमीन का नुकसान हो रहा है लेकिन मुआवजा नहीं मिलने से काश्तकार परेशान हैं। सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पंती में बीआरओ की सड़क से भारी मात्रा में पानी आने से जमीन का कटाव हो रहा है और आवासीय भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किये जाने के लिए आगामी चार अगस्त को उप जिलाधिकारी थराली की अध्यक्षता में काश्तकारों और विभागीय अधिकारियों की बैठक किये जाने के निर्देश भी दिए। अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख यशपाल नेगी, उप जिलाधिकारी थराली रविंद्र कुमार जुवांठा, तहसीलदार प्रदीप नेगी, खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल, पूर्व प्रमुख अंशी देवी, देवराज रावत, फते सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, खुशाल सिंह टोलिया, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल, वीरेंद्र असवाल, शकुंतला टम्टा, निशा रावत, अनसूया पुरोहित, आलोक नेगी आदि मौजूद थे।
Post Comment