विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी आशा कार्यकत्रियों को कानून की जानकारी
गोपेश्वर (चमोली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की ओर से शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर आशा कार्यकत्रियो के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजन किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोाली के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरन जीत कौर ने कहा कि हेपेटाइटिस संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है। उन्होंने कहा कि समय पर बीमारी के लक्षणों को देखते हुए इसकी जांच शीघ्रता से करवानी चाहिए। जिसके लिए सामुदायिक स्तर पर आशाओं के माध्यम से जन जागरूकता होनी चाहिये। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रम एवं भूमिकाओं की जानकारी भी दी ।
शिविर को संबोधित करते हुए हिमाद के सचिव एवं पैरालिगल स्वयं सेवक उमाशंकर बिष्ट ने कहा कि यकृत और लीवर की बीमारियों के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए वर्ष 2008 से विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन होता चला आ रहा है। मानव पर दूषित जल एवं बासी भोजन से मानसून सीजन में इसका प्रभाव अधिकांश पड़ता है। जिससे लोग इस बीमारी के शिकार हो जाते है। इस प्रकार की बीमारियां खून के संक्रमण से अधिक फैलती है। उन्होंने विधिक सेवाओं, विधिक सेवाऐं प्राप्त करने वाले व्यक्तियों तथा विधिक साक्षरता शिविरों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. चंदा रावत, डॉ. संभावी ने हेपेटाइटिस बीमारी के लक्षण एवं प्रकार शरीर पर प्रभाव, जांच के तरीके, रोकथाम के लिए उपाय तथा टीकाकरण के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर आशा समन्वक लक्ष्मी बोरा, पीएलबी किरण बिष्ट, आशा सुपरवाईजर इंद्रादेवी, डीएलएसए के नरेश नेगी, हिमानी, मोनिका, कुसुम नेगी, माहेश्वरी टोलिया, बबीता रावत, एएनएम देवीश्वरी देवी, विजिया रावत आदि मौजूद थे।
Post Comment