पांचवें दिन खुला बदरीनाथ हाईवे, कमेड़ा में हो गया था अवरूद्धः विडियो देखें

पांचवें दिन खुला बदरीनाथ हाईवे, कमेड़ा में हो गया था अवरूद्धः विडियो देखें

गोचर (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पिछले पांच दिनों से यहां पर हाईवे सौ मीटर तक वाॅश आउट होने के अवरूद्ध चल रहा था।

गौरतलब है कि बीते 24 जुलाई की सुबह बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा में सौ मीटर सड़क के वाॅश आउट होने के कारण अवरूद्ध हो गया था। हालांकि बदरीनाथ की यात्रा वाया रूद्रप्रयाग से पोखरी-कर्णप्रयाग से संचालित की जा रही थी जिससे यात्रियों के साथ ही आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एनएच की ओर से यहां पर हाईवे खोलने के लिए दिन रात मशीनों और मजदूरों की सहायता से कार्य किया जा रहा था। जिससे शुक्रवार को लगभग 12 बजे के आसपास खोल दिया गया है।

वर्चुअल पुलिस थाने और जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे कमेडा में सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अब यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में सुविधा मिल सकेगी।

Post Comment

You May Have Missed