भारी वर्षा से जमीन में आयी दरार, राइका निजमूला के भवन खतरे की जद में

भारी वर्षा से जमीन में आयी दरार, राइका निजमूला के भवन खतरे की जद में

गोपेश्वर (चमोली)। जिले में विगत कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते जमीन में आयी दरार के कारण निजमूला घाटी के राजकीय इंटर कालेज के नवनिर्मित भवन और प्रयोगशाला को खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रयोगशाला का भवन क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है जबकि निर्माणाधीन भवन का पुस्ता भी ढहने की स्थिति में  बना हुआ है। वहीं गांव के ही एक व्यक्ति का भवन भी खतरे की जद में आ गया है। गुरूवार को क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने क्षेत्र का दौरा कर इसका निरीक्षण किया।

राजकीय इंटर कालेज निजमूला के पीटीए अध्यक्ष भगत सिंह फरस्वाण और ग्राम प्रधान बृज लाल ने बताया कि वर्ष 2013 में जब व्यारा-निजमूला मोटर मार्ग का कार्य किया गया था तो विभाग की ओर से यहां पर पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किया गया है। जिस कारण बरसात के पानी के साथ ही गांव का पानी विद्यालय के उपरी हिस्से से जमीन में समा जाता है। नतीजन बुधवार को हुई भारी वर्षा के कारण विद्यालय के उपर की जमीन पर दरार आ गई साथ ही विद्यालय के प्रयोगशाला के साथ ही निर्माणाधीन भवन की दीवार में भी धंसाव हो गया जिससे ये दोनों खतरे की जद में आ गये है। प्रयोगशाला के आगे के हिस्से के धसने के कारण प्रयोगशाला भवन के पिल्लर भी लटक गये है। और निर्माणाधीन भवन की दीवार पर भी दरारे आ गई है। उन्होंने बताया कि इस धंसाव के कारण गांव के ही धर्म सिंह कठैत का भवन खतरे की जद में आ गया है। उन्होंने आशंका जतायी है कि यदि इसी तरह वर्षा होती रही तो विद्यायल का प्रयोगशाला भवन जमींदोज हो सकता है। गुरूवार को राजस्व उपनिरीक्षक नीरज स्वरूप ने इस धसाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया और बताया कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपी जायेगी।

Previous post

बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की द्वितीय वरीयता सूची हुई जारी, 31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

Next post

राज्य में जन सुविधाओं के दृष्टिगत अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है: सीएम

Post Comment

You May Have Missed