बदरीनाथ मास्टर प्लान से प्रभावितों का क्रमिक अनशन जारी
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों से प्रभावितों ने अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा है। जो शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रभावितों ने बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण से सभी प्रभावितों को बदरीनाथ मंदिर के पास नारायणपुरी में ही बसाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
बदरीनाथ में मास्टर प्लान के कार्यों से कई पंडा पुरोहितों के मकान और भूमि प्रभावित हो रही है। जिससे चिंतित पंडा पुरोहितों ने गुरुवार से बदरीनाथ धाम में ही क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि यदि जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनशन शुरू कर देंगे। प्रभावितों का कहना है कि उनके लिए घर और जमीन को छोड़ना आसान नहीं है, लेकिन मंदिर के विकास के लिए वे इसके लिए तैयार हैं। मगर उनकी कुछ मांगें हैं, जिनको प्रशासन अनदेखा कर रहा है, इसलिए उन्हें क्रमिक अनशन शुरू करना पड़ा है। क्रमिक धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन बाघंबर कोटियाल, तुंगनाथ कोटियाल, सुमन कोटियाल, संपत कोटियाल,रत्नेश कोटियाल, सुनीता ध्यानी, सुषमा ध्यानी, तनुजा आदि मौजूद थे।
Post Comment