मौसम अलर्टः दो दिनों तक जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा

मौसम अलर्टः दो दिनों तक जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा

गोपेश्वर (चमोली)। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने 11 और 12 जुलाई को सभी विद्यालय में अवकाश की घोषणा की है।

आपदा परिचालन केंद्र चमोली की ओर से जारी सूचना के अनुसार मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी अलर्ट में चमोली जिले के कहीं-कहीं पर बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा की सभांवना को देखते हुए जिले के कक्षा एक से 12वीं तक के सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों तथा आंगनवाडी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की गई है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए है कि सभी विद्यालयों में आदेश का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाए।

Post Comment

You May Have Missed