लूटी गयी बाइक से कांवड़ लेने आया था आरोपित, चढ़ा पुलिस के हत्थे

लूटी गयी बाइक से कांवड़ लेने आया था आरोपित, चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरिद्वार। लूटी गई बाइक के साथ कांवड़ लेने आए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट की बाइक के साथ अवैध चाकू भी आरोपितों के पास से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कांवड़ मेले में प्रतिबंधित की गई बिना साइलेंसर की बाइक के खिलाफ पुलिस चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान ऋषिकुल पुलिस के समीप विकास कालोनी के रास्ते पर बिना साईलेन्सर मोटर साईकिल चला रहे कावडि़ए को पुलिस ने रोका। चैकिंग करने पर मोटर साईकिल पर नम्बर प्लेट नहीं थी। चैसिस नम्बर से वाहन स्वामी की जानकारी कर सम्पर्क करने पर पता चला की 26 जून की रात को दो बदमाशांे ने द्वारिका एक्सप्रेस रोड गुरूग्राम में फ्लाई ओवर से गन प्वाइट पर उसके छोटे भाई से बाइक को लूटा था। इस संबंध में थाना राजेन्द्र पार्क गुरूग्राम हरियाणा में मुकद्मा दर्ज है।

बिना साइलेंसर बाइक चला रहे व्यक्ति की फोटो बाइक स्वामी को भेजने पर उसने आरोपित की पहचान कर ली। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आयुष पुत्र मालचन्द निवासी मकान नं. 161 गली नं.सी-3 थाना सैक्टर-9 गुरूग्राम हरियाणा बताया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मुकद्मा दर्ज कर लिया है।

Post Comment

You May Have Missed