मुश्किल से चालक ने बचाई जान, बरसाती नाले में बही कार

मुश्किल से चालक ने बचाई जान, बरसाती नाले में बही कार

प्रदेश में हो रही लगातार भारी बरसात के चलते जगह जगह नदियां नाले उफान पर है। हल्द्वानी के चोरगलिया में एक कार क्कागज की कश्ती की तरह बह गई। गनीमत यह रही कि कार चालक पहले ही कार से निकल आया।

शुक्रवार सुबह से ही हो रही तेज बारिश के चलते चोरगलिया में शेरनाला उफान पर आ गया। खतरे के बावजूद भी जान जोखिम में डालकर एक कार चालक नाला पार करने लगा। जैसे ही वह थोड़ी दूर पहुंचा तभी पानी की तेज धारा में कार फंस गई। हालांकि समय रहते चालक बामुश्किल अपनी जान बचाने में सफल रहा और कार पानी मेे तैरती दिखी।

Post Comment

You May Have Missed