पांच दिनों से लापता युवकः नहीं मिला रहा सुराग, परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय
गोपेश्वर (चमोली)। जिले के रोली ग्वाड गांव के एक युवक का बीते तीन जुलाई को कर्णप्रयाग के कुछ लोगों ने कर्णप्रयाग में मारपीट कर दी थी। उसके बात से युवक लापता है। जिस संबंध में गुरूवार को परिजनों के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने कर्णप्रयाग कोतवाली पहुंचकर मामले की सही ढंग से छानबीन करने की मांग की थी। शुक्रवार को कुछ परिजन खोजबीन के लिए कर्णप्रयाग पहुंचे तो कुछ पुलिस अधीक्षक चमोली को मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे।
ग्राम प्रधान दीपा देवी, शशि सेमवाल, नंदी राणा, नीलम सिंह आदि कहना है कि पांच दिन से लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कुछ लोगों का कर्णप्रयाग में उसके साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद वह अपनी वाहन को वहीं छोड़कर लापता चल रहा है। उनका आरोप है कि जिन लोगों के साथ उसका झगडा हुआ है उन लोगों से यदि सख्ती के साथ पूछताछ की जाती है तो लापता युवक का पता चल सकता है।
इधर, पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि युवक की खोजबीन जारी है। टीम गठित की गई है। जिन युवाओं के साथ झडप हुई थी उनसे भी पुछताछ की जा रही है।
Post Comment