अज्ञात बीमारी से मरी दो सौ अधिक भेडें, कई बीमार

अज्ञात बीमारी से मरी दो सौ अधिक भेडें, कई बीमार

गोपेश्वर (चमोली)। इन दिनों भेड़ पालक अपने भेडो को लेकर बुग्यालो को जा  रहे है, लेकिन अज्ञात बीमारी के चलते उनकी भेडें बीमार होकर मर रही है। क्षेत्र मे उपचार की व्यवस्था न होने से भेड पालक परेशान है।

गर्मी शुरु होते ही भेड पालक  अपने भेडो को लेकर उच्च हिमालय क्षेत्रो को रुख करना शुरु कर देते है। लेकिन इस वर्ष अचानक भेडो के मरने से भेड पालक परेशान है। पाणा गांव के भेड पालक जसपाल सिह, अवतार सिह,  का कहना है कि वे अपने भेडो को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रो की ओर जा रहे है, लेकिन अज्ञात बीमारी के चलते 250 बकरी बीमारी से अभी तक विभिन्न पडावों मे मर चूकी है, और 250 के करीब बीमार हो रखी है। उन्होने बताया कि वे अभी सीमांत क्षेत्र गमशाली गांव मे है। भेडो केा अचानक से इस बीमारी के लगने से वे परेशान है।

Post Comment

You May Have Missed