डीईओ ने किया ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

डीईओ ने किया ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

गोपेश्वर (चमोली)। जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बुधवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम और वीवीपैट मशीनें डबल लॉक में सुरक्षित पाई गई। पूरी प्रक्रिया की फोटो वीडियोग्राफी भी की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में अग्निशमन सिलेंडर, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। ईवीएम वेयर हाउस को राजनैतिक दलों की उपस्थिति में फिर से डबल लॉक में सील किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज चन्द्र सती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र सिंह अधिकारी, ईई अला दिया, तहसीलदार धीरज सिंह राणा, प्रभारी भाजपा कार्यसमिति चमोली संदीप रावत, जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित मोर्चा अमित कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा दीपक टम्टा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी चमोली आनंद सिंह पंवार आदि मौजूद थे।

 

Post Comment

You May Have Missed