बदरीनाथ के विधायक ने पीएम से किया आग्रह, बंद हो हेलंग-मारवाडी बाईपास मोटर मार्ग निर्माण का कार्य

बदरीनाथ के विधायक ने पीएम से किया आग्रह, बंद हो हेलंग-मारवाडी बाईपास मोटर मार्ग निर्माण का कार्य

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को एक पत्र भेजकर आग्रह किया है कि जोशीमठ को बाईपास करते हुए निमार्णाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य बंद किया जाए।

बदरीनाथ के विधायक का कहना है कि आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, पर्यटन नगरी तथा सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण नगर जोशीमठ हेलंग-मारवाडी बाइपास मोटर मार्ग निर्माण कर अलग-थलग करने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जोशीमठ नगर क्षेत्र आपदा का दंश झेल रहा है। आपदा के कारण यहां के निवासियों का आर्थिक तौर पर व्यापक नुकसान हुआ है। ऐसे में इस नगर को बाईपास किया जाना औचित्यहीन है। उन्होंने कहा कि  जोशीमठ नगर आदि जगतगुरु शंकराचार्य की तपस्थली होने के कारण हजारों वर्षों से सनातन धर्म की हृदय स्थली रहा है।  इस नगर का अपना आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक महत्व है।  पूर्व में कत्यूरी वंश के राजाओं की राजधानी होने के कारण इस नगर का व्यापक राजनीतिक महत्व भी रहा है।  यह नगर सीमान्त नगर क्षेत्र होने के कारण इसका अपना प्रवल सामरिक महत्व भी है। सदियों से बदरीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब, विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी और हिमक्रिडा स्थल औली का भी मुख्य पड़ाव भी जोशीमठ नगर रहा है, जोशीमठ नगर से 13 किलोमीटर पहले से प्रस्तावित हेलंग-मारवाडी बाईपास मार्ग जोशीमठ की विशेषताओं और महत्व को अलग-थलग करेगा, साथ ही आपदा से पीडित नगर का बहुत बड़ी आर्थिक क्षति पहुंचेगी तथा सदियों से बसे बसाये आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक पर्यटन नगरी का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। उन्होंने पीएम से आग्रह किया है कि जोशीमठ नगर में यात्रा/यातायात को सुव्यस्थित बनाये जाने की दृष्टि से नगर के मुख्य मोटर मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग टीसीपी मुख्य बाजार से मारवाडी पुल तक, ओली रोड टीसीपी से गैस गोदाम तक (मलारी बार्डर राष्ट्रीय राजमार्ग) और जोशीमठ तिराहे से नृसिंह मन्दिर पेट्रोलपम्प तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण और चैडीकरण करके यातायात को सुगम और जाम रहित यात्रा संचालित की जा सकती है, साथ ही बार्डर पर आने जाने के लिए सैन्य प्रायोजन के लिए भी सुगम होगी। उन्होंने आग्रह किया है कि आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक पर्यटन नगरी की इन परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए हेलंग-मारवाडी बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य पर यथाशीघ्र रोक लगाने के लिए संबंधित को निर्देशित करें।

Post Comment

You May Have Missed