भूमि पूजन के साथ किया नौली के ग्रामीणों ने पौधरोपण शुरू

भूमि पूजन के साथ किया नौली के ग्रामीणों ने पौधरोपण शुरू

पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के नौली में सोमवार को ग्राम पंचायत नौली, नैल, गुडम के ग्रामीणों ने भूमि पूजन के साथ दो सौ से अधिक बांझ, बुरांश, सहित विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधों को रोपण किया।

इस मौके पर डिप्टी रेंजर केशव लाल और बीट अधिकारी दीपक नेगी ने ग्रामीणों से कहा जिन पौधे का रोपण किया जा रहा है उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है अधिक से अधिक पौधरोपण करें धरती को हराभरा करने में सहयोग करें। ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह नेगी ने कहा भूमि पूजन के साथ जो पौधरोपण शुरू हुआ है जो आगामी बरसात के मौसम में जारी रहेगा साथ ही पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सभी को मिलकर लेनी होंगी। इस अवसर पर सरपंच नैल सुरेन्द्र गुसाईं, सरपंच नौली ताजबर नेगी,दीपक नेगी, लक्ष्मण सिंह, बचन सिंह, मुकेश सिंह, भीमराज सिंह आदि मौजूद थे। 

Post Comment

You May Have Missed