आंदोलनकारी सुबेदार शिव सिंह की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में डाक्टरों ने किया मृत घोषित

आंदोलनकारी सुबेदार शिव सिंह की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में डाक्टरों ने किया मृत घोषित

रविवार को पूर्व सैनिकों का जिलाधिकारी चमोली कार्यालय परिसर में था एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम 

गोपेश्वर (चमोली)। वन रैंक वन पंेशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों की ओर से अपने संगठन के वैनर तले रविवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल किया जा रही थी कि अचानक इस दौरान  सूबेदार शिव सिंह की तबियत खराब हो गई। जिस पर उन्हें जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया।

लंबे समय से पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी कार्यलय परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम रखा गया था। इसी दौरान सूबेदार शिव की अचानक से तबियत बिगड़ी ओर सभी पूर्व सैनिक अस्पताल लेकर आएं जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला पूर्व सैनिक लीग संगठन के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने बताया कि जब सुबह 10 बजे आंदोलन के लिए आये सब कुछ सामान्य था और अचानक से उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें जिला  चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया हैं।

Post Comment

You May Have Missed