समय से मिल जाता एयर एंबुलेंस तो बच सकती थी नरेश की जान

समय से मिल जाता एयर एंबुलेंस तो बच सकती थी नरेश की जान

ट्रक की चपेट में आये 108 वाहन सेवा के चालक नरेश कुमेडी ने तोड़ा दम

गोपेश्वर (चमोली)। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बीते शनिवार को सुबह 11 बजे पेट्रोल पंप पर एक अनियंत्रित ट्रक ने 108 सेवा वाहन चालक को टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों की ओर से जिला प्रशासन से एयर एंबुलेंस की मांग की गई, लेकिन तीन घंटे बित जाने के बावजूद भी एयर एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिससे परिजनों ने 108 वाहन की सहायता से जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर के लिए ले जाया गया, परंतु श्रीनगर के समीप घायल नरेश कुमेड़ी ने दम तोड दिया। जिसके बाद उन्हें देर रात्रि को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को ले जाने से मना कर दिया।

ग्राम प्रधान शशि सजवाण, परिजन राजेश कुमेडी और लक्ष्मी कुमेडी ने कहा कि मृतक नरेश कुमेडी के छोटे-छोटे बच्चे है। उनकी आर्थिकी का एक मात्र साधन उनका यही एक मात्र रोजगार था अब परिवार के सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो गया है। लिहाजा विभाग को उनकी पत्नी पत्नी अंजना देवी को विभाग में समायोजित  किया जाए, आउट सोर्स के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर प्राथमिकता के आधार पर सेवायोजित और वरियता दी जाए। साथ ही पीआरडी आउट सोर्स के माध्यम से देय बीमा धनराशि का भुगतान पीआरडी कल्याण कोष से नियमानुसार किये जाने की मांग की गई। जिस पर एसीएमओ डा. बीपी सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित जैन ने परिजनों को विभाग की ओर से उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को उठाया गया। इस मौके पर नगर पालिका पार्षद नवल भटट, कांग्रेस नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, उषा रावत, संदीप झिक्वाण आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed