हॉट मिक्स प्लांट में हुयी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
गोपेश्वर (चमोली)। जिले के पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर लगे हाॅट मिक्स प्लांट में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार 27 जून को आदित्य गोयल पुत्र दिनेश गोयल निवासी शिमला बाईपास रोड़ देहरादून ने कोतवाली कर्णप्रयाग में आकर तहरीर दी गयी की 26 जून की रात्रि को पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग में सेमीग्वाड़ के पास लगे उनके हॉट मिक्स प्लांट साइट से अज्ञात चोरों ने एक एमरोन बैटरी सफेद रंग, एक काला जैक, छह पीस गाटर (200 एमएम) के दो बैग लोहे के नट बोल्ट, क्रैश बैरियर के लगभग 55 पोस्ट, लोहे का एक ड्रम पुल्ली चोरी कर लिये है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रूपये है। तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक की देखरेख में कोतवाल कर्णप्रयाग बृजमोहन राणा के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की। बुधवार को पुलिस ने पलेठी निवासी अमन नेगी उम्र 21 वर्ष को चोरी किये गये माल के साथ एक महिन्द्रा पीकप वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले का त्वरित निस्तारण किये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Post Comment