कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा

कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा

गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड शासन के  कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के सचिव दीपक कुमार ने विकास भवन गोपेश्वर में सभी विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। जिसमे उन्होने मुख्यमंत्री की ओर से की गयी घोषणाओ की प्रगति समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का रैंडम वेरीफिकेशन, एनआरएलएम/एनयूएलएम के तहत गठित एवं कार्यशील स्वंय सहायता समूहो का निरीक्षण एवं उनकी आय में हुए परिवर्तन का आंकलन, मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्मित विभिन्न प्रकार की योजनाओ की समीक्षा की गई ।

स्चिव ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया की जनपद में संचालित योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को गड्डा मुक्त सडक की स्थिति एवं उसका सत्यापन करने के निर्देश दिये। कृषि विभाग को कृषि यंत्र, बीज और खाद वितरण, आर्गेनिक कृषि और परम्परागत कृषि आदि के विषय में वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जनपद के सरकारी अस्पतालो में चिकित्सको की तैनाती तथा आम जनमानस को दिये जा रहे सुविधाओ की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बैठक में डीएफओ केदारनाथ इंद्र सिंह नेगी, बदरीनाथ सर्वेश कुमार दुबे आदि मौजूद थे।

Previous post

भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

Next post

जनपद चमोली में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना को लेकर भूमि हस्तांतरण की मिली मंजूरीः स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार

Post Comment

You May Have Missed