पुलिस एक्ट में हुआ चालान, हाथ जोड़ते नजर आए सड़कों पर उत्पात मचाते युवक

पुलिस एक्ट में हुआ चालान, हाथ जोड़ते नजर आए सड़कों पर उत्पात मचाते युवक

हरिद्वार। शहर की सड़कों पर उत्पात मचाते कार सवार दो युवकों का पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत चालान कर कार को भी सीज कर दिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी युवक पुलिस से मांगी मांगते नजर आए। जानकारी के मुताबिक देर रात दिल्ली नंबर की एक कार तेजी से चीला वन क्षेत्र से चंडीघाट की तरफ आई। जिसमंे बैठे चालक व उसके साथी ने चलती कार से कांच की बोतले फेंकी और हो-हल्ला मचाते हुए तेजी से कार को शहर की ओर मोड़ दिया। कार सवार युवकों की इस हरकतों की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। जिस पर पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों कार सवार युवकों को पकड़ लिया और चंडीघाट चौकी लाया गया। पकड़े जाने पर दोनों युवक पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगे और भविष्य में दुबारा ऐसी गलती ना करने की कसमें खाते दिखे।

वहीं पुलिस ने गाड़ी के कागजात ना दिखा पाने व सड़कों पर उत्पात मचाने के चलते वाहन को सीज कर दोनों आरोपी निश्चय पुत्र कमलकांत निवासी फूटवाल ग्राउंड कनखल (चालक) व अनमोल पुत्र राजेश निवासी चावड़ी बाजार दिल्ली युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।

Post Comment

You May Have Missed