वाईब्रेंट विपेज नीती घाटी में 21 से लगेगा स्वरोजगार से लिए ऋण शिविर

वाईब्रेंट विपेज नीती घाटी में 21 से लगेगा स्वरोजगार से लिए ऋण शिविर

जोशीमठ (चमोली)। जिला उद्योग महाप्रबंधक चंचल बोहरा ने  जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड जोशीमठ के चयनित वाइब्रेंट विलेज के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से 21 जून को नीति,22 जून को गमशाली व वमपा 23 को फरकिया,24 को कैलासपूर, महरगांव व गुरुकुटी,26 को कोषा, 27 को मलारी तथा 28 को जोशीमठ में ऋण कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed