अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज के लिये जनपदीय चयन आयोजन 17 से
गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली की ओर से शासकीय अधिकारी, कर्मचारी खिलाड़ियों के लिये पुरूष वर्ग में क्रिकेट एवं फुटबाल तथा पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों के लिये एथलेटिक्स, बास्केटबाल, कबड्डी, टेबल-टेनिस, बैडमिन्टन, वालीबाॅल, हाॅकी, पाॅवर लिप्टिंग, वेट लिफ्टिंग एवं चैस खेलों में जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 17 एवं 18 जून, को पूर्वाह्न दस बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए प्रभारी क्रीडाधिकारी चमोली जयवीर सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार के वेतन अधिष्ठान बजट से वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिक (पुलिस, सेना, परिषद, बोर्ड, पंचायत एवं निगम को छोड़कर) जनपद स्तर पर चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने के लिए पात्र होंगे। वर्ष में एक खिलाड़ी को एक ही प्रतियोगिता में चयनित किया जायेगा, यदि वह खिलाड़ी किसी अन्य खेल में भी विशिष्ट स्तर रखता हो तो अधिकतम दो खेलोें के लिए ही चयनित किया जायेगा। जनपद स्तर पर खेल प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को 22 एवं 23 जून, को महाराणा प्रताप स्पोटर््स कालेज रायपुर देहरादून,परेड ग्राउण्ड देहरादून, स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार, स्टेडियम अल्मोड़ा, इन्दिरा गांधी अंन्तर्राष्ट्रीय स्पोटर््स काॅम्पलेक्स गोलापार्क नैनीताल तथा स्टेडियम काशीपुर (उधमसिंह नगर) में होने वाले राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स के लिये भेजा जायेगा। इच्छुक शासकीय कर्मी 17 एवं 18 जून, को दस बजे से स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में होने वाले जनपदीय चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकता है।
Post Comment